आप का बढ़ता कारवां : भाजपा नेता कपिल कुमार गौतम अपने समर्थकों के साथ आप में हुए शामिल

0
100

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड सहित काशीपुर में आम आदमी पार्टी का कारवां लगातार बड़ता जा रहा है। अरविंद केजरीवाल के विकास माॅडल से प्रभावित होकर अन्य पार्टियों के नेता लगातार आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे हैं।

इसी क्रम में रामनगर रोड स्थित कार्यालय में जिला संगठन एवं प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, वरिष्ठ नेता मुकेश चावला, वरिष्ठ नेता मनोज कौशिक व वरिष्ठ नेता अमन बाली कि उपस्थिति में बाजपुर विधनसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता कपिल कुमार गौतम ने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी कि सदस्यता ग्रहण की। कपिल कुमार गौतम भारतीय जनता पार्टी के महुआखेड़ा मंडल के मीडिया प्रभारी के पद पर कार्य कर रहे थे। इससे पूर्व कपिल गौतम भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडलाध्यक्ष व अनुसूचित मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी के पद पर भी कार्यरत रहे।

आम आदमी पार्टी कि सदस्यता लेने के बाद कपिल गौतम ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कार्यो व अरविंद केजरीवाल की विचारधारा व काम की राजनीति से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं।

जिला संगठन मंत्री मयंक शर्मा ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रतिदिन भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति से जुड़ रहे हैं। आप के वरिष्ठ नेता मुकेश चावला ने कहा कि आगामी 2022 चुनावों में आम आदमी पार्टी काशीपुर सहित पूरे प्रदेश में जीत का परचम लहरायेगी। उन्होंने कहा कपिल कुमार गौतम के ‘आप’ मे शामिल होने से निश्चित रूप से जिले में पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी।

आम आदमी पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराने हेतु आप बाजपुर से वरिष्ठ नेता इंदरजीत सिंह उर्फ बंटी छीना, विनोद सिंह नेगी , तरनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे। कपिल कुमार गौतम के साथ पार्टी की सदस्यता लेने वालों में कुनाल पांड्या, अभिषेक कुमार आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here