सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में 8वें राउंड की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल कांग्रेस के मनोज रावत से 3063 वोटों से आगे चल रही हैं।
8वें राउंड की गणना के बाद भाजपा की आशा नौटियाल को 13696, कांग्रेस के मनोज रावत को 10633, निर्दल त्रिभुवन सिंह को 7935, यूकेडी के डॉ. आशुतोष भंडारी को 513, निर्दल एक्स. असि. कमांडेट आरपी सिंह को 318 तथा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रदीप रोशन रुदिया को 273 वोट प्राप्त हुए हैं।