पिथौरागढ़/देहरादून (महानाद) : महिला कार्मिकों के उत्पीड़न के आरोपी खण्ड शिक्षा अधिकारी को बाध्य प्रतिक्षा में रखते हुए महानिदेशालय से संबंध कर दिया गया है।
उक्त आदेश जारी करते हुए सचिव रविनाथ रमन ने अपने आदेश में कहा कि गणेश सिंह ज्याला, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विण, पिथौरागढ़ के विरुद्ध अधीनस्थ महिला कार्मिकों के साथ किये जा रहे उत्पीड़न दुर्व्यवहार की संयुक्त जाँच आख्या से सम्बन्धित महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड के पत्रांक दिनांक 27 अगस्त, 2025 के क्रम में तत्काल प्रभाव से गणेश सिंह ज्याला अग्रिम आदेशों तक महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड, देहरादून कार्यालय से सम्बद्ध कर बाध्य प्रतीक्षा में रखा जाता है।


बाध्य प्रतीक्षा काल में गणेश सिंह ज्याला के वेतन का आहरण खण्ड शिक्षा अधिकारी, विण, पिथौरागढ़ के पद के सापेक्ष आहरित किया जायेगा।









QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Q88
https://shorturl.fm/NIDyn
QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Nhà Cái QQ88