ब्लूमिंग स्कालर्स स्कूल ने आयोजित की प्लास्टिक बैन पर विचार गोष्ठी, बच्चों ने निकाली रैली

0
428

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रदेश भर में प्लास्टिक बैन तथा प्लास्टिक उन्मूलन को लेकर आज ब्लूमिंग स्कालर्स एकेडमी के बच्चों ने एक रैली निकाली। इससे पहले स्कूल में प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान तथा स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभावों पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

विचार गोष्ठी में महापौर ऊषा चौधरी ने स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से आम जन में जागरूकता बढ़ाने का यह प्रयास अच्छा है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले दुष्प्रभावों को रोकने में जन सहयोग की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। निगम की ओर से भी एक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने भी प्लास्टिक के बहुतायत में उपयोग को एक गंभीर खतरा बताया। उन्होंने कहा कि हमें खुद इस मुहिम के लिए आगे आना होगा। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्लास्टिक बैन के संदेश के साथ निकाली गई रैली को उन्होंने एक शानदार पहल की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है, बच्चे इस मुहिम से जुड़ रहे हैं।

कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया।

कार्यक्रम में स्कूल के एमडी जितेंद्र दत्त देवीलाल नं प्लास्टिक के कुप्रभाव पर विचार रखे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक बलोदी, दिनेश बसकेती, वार्ड पार्षद दीप चंद्र जोशी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया।