बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में परमिंदर सिंह बने ‘मिस्टर जसपुर’

0
155

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बाॅडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के बैनर तले एसएस फिटनेस एकेडमी के संचालक समीर खान द्वारा अफजलगढ़ रोड स्थित एक बैंकट हाॅल में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड के खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, पूर्व विधायक डाॅ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पूर्व सांसद बलराज पासी, ब्लाॅक प्रमुख गुरताज भुल्लर तथा बसपा नेता मौहम्मद आसिम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रुड़की, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, काशीपुर, खटीमा, हल्द्वानी, विकासनगर, अल्मोड़ा, रानीखेत आदि शहरों से आए बाॅडी बिल्डरों समेत कुल 177 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर दर्शकों के सामने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों में खासा जोशों खरोश देखने को मिला। वजन एवम् बेहतर प्रदर्शन के हिसाब से परमिंदर सिंह को ‘मिस्टर जसपुर’ चुना गया।

नदीम खान, फैजान खान, मोहम्मद जिब्रान, तथा फैजान खान को ‘मिस्टर उधम सिंह नगर’ चुना गया। मोहम्मद नदीम, जुबेर खान, फैजान खान, इंदर कुमार, अर्जुन नंदा, मोहम्मद अलीम तथा बिलाल को अलग-अलग वजन एवम् प्रदर्शन के हिसाब से ‘मिस्टर उत्तराखंड’ घोषित किया गया। वहीं फैजान खान को ‘मशल्स मैन ऑफ उत्तराखंड’ की उपाधि मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here