मुरादाबाद (महानाद) : पुलिस ने बीमा पॉलिसी करने की आड़ में सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने कांशीराम नगर स्थित एक मकान से पश्चिम बंगाल (West Bangal) की दो युवतियों को भी इनके चंगुल से मुक्त कराया है।
माले का खुलासा करते हुए सीओ इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ महिलाये और पुरुष मिलकर शहर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चला रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिविल लाइंस (Cvil Lines) थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार की रात को पुलिस बल के साथ दीन दयालनगर में एक घर पर छापा मारकर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उने गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुििलस ने मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धि विहार स्थित एक मकान में छापा मारकर वहां से दो महिलाओं और दो युवकों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई करते हुए कांशीराम नगर से पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग की रहने वाली दो युवतियों को मुक्त कराया गया। ये दोनों युवतियां दिल्ली में रहकर स्टडी (स्टडी) कर रही थीं।
मामले में पुलिस ने दो महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी महिला काशीपुर (kashipur) की रहने वाली हैं, जबकि दूसरी महिला अमरोहा की रहने वाली है लेकिन फिलहाल मुरादाबाद में ही रह रही है। इसके अलावा तीन पुरुषों – राहुल दास, बाबू उर्फ धीरज तथा राजू उर्फ नीरज को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। ये सभी शहर में अलग-अलग जगह किराये पर रहते हैं।
सीओ सिविल लाइंस इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि ये पांचों लोग निजी बीमा कंपनी में बीमा पॉलिसी का काम करते हैं। लोगों को बीमा बेचने के लिए ये सभी उन्हें सेक्स सर्विस मुहैया कराते थे। इसके लिए मुरादाबाद के बाहर से लड़कियों को नौकरी के बहाने बुलाकर उनसे देह व्यापार कराते थे। गिरोह के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।