ब्रेकिंग : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे उत्तराखंड

0
165

देहरादून (महानाद) : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात देहरादून पहुंच गए। वे आज उत्तराखण्ड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, धन सिंह रावत, गणेश जोशी आदि ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया।

गृह मंत्री अमित शाह आज बृहस्पतिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अधिकारियों की बैठक लेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

बता दें कि उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्र सरकार तथा भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चिंता में है। इसी को देखते हुए प्रदेश भाजपा ने अपने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के सभी कार्यक्रम आगामी 24 अक्टूबर तक टाल दिए हैं। शहीद सम्मान यात्रा के साथ-साथ केबिनेट मंत्रियों ने भी अपने कार्यक्रम टाल दिए हैं।

विदित हो कि कुमाऊं में बेमौसम बारिश के कहर से 7 तथा गढ़वाल में 3 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस भयानक आपदा में मरने वाले लोगों की संख्या 55 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here