ब्रेकिंग न्यूज : 20 साल के युवक का शराब की बोतल से काटा गला, 3 साथियों पर शक

0
138

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की गला काटकर हत्या कर उसका शव गेहूं के खेत में फंेक दिया। रविवार की शाम को युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास ही शराब की बोतल और चार गिलास मिले हैं। एएसपी डाॅ. संसार सिंह सहित मौके पर पहुंचे कई पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि ग्राम रायपुर निवासी अनूप उर्फ बबलू (20 वर्ष) पुत्र अमर सिंह एक फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। वह शनिवार को गांव के ही तीन युवकों के साथ घूम रहा था, लेकिन शाम होते ही गांव से गायब हो गया था। उसके घरवालों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

आज दोपहर के बाद पंजाबनगर गांव की एक महिला अपने खेत पर गई। उसने गेहूं की फसल को गिरा देखा तो उसने वहां जाकर देेखा। तो वहां एक युवक का शव पड़ा था। महिला चीखती हुई बाहर आई और उसने गांव के लोगांे को सूचना दी। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। मृतक की शिनाख्त होने पर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते वहां पहुंच गए।

सूचना पाकर एएसपी डाॅ. संसार सिंह, कोतवाल दुर्गासिंह सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक अनूप के शव के पास ही शराब की बोतल और 4 गिलास पड़े थे। पुलिस के अनुसार अनूप की हत्या शराब की बोतल को तोड़कर उसके पेट और गले पर वार करके की गई है। युवक का गला बुरी तरह कटा-कुचला हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here