चम्पावत (महानाद) : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पारित दिशा निर्देशों के बाद आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के मद्देनजर जनपद चम्पावत में मंगलवार को एसपी चम्पावत द्वारा 15 उपनिरीक्षकों के तबादले किये गये हैं जिसमें –
1- एसआई हरीश प्रसाद को थानाध्यक्ष पाटी से थाना टनकपुर।
2- एसआई सुधाकर जोशी को थानाध्यक्ष रीठा से थानाध्यक्ष पाटी।
3- एसआई विपिन चन्द्र जोशी को थाना रीठा से थानाध्यक्ष रीठा।
4- एसआई विजय कुमार को चौकी प्रभारी बाजार से थाना बनबसा।
5- एसआई राधिका भण्डारी को थाना टनकपुर से प्रभारी चौकी बाजार चम्पावत।
6- एसआई हिमानी गहतोड़ी को कोतवाली चम्पावत से प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा।
7- एसआई बबीता को कोतवाली चम्पावत से थाना टनकपुर।
8- एसआई पिंकी धामी को थाना लोहाघाट से थाना टनकपुर।
9- एसआई कुंदन सिंह बोरा को प्रभारी चौकी बूम से थाना लोहाघाट।
10- एसआई दीवान सिंह जलाल को थाना पंचेश्वर से चौकी प्रभारी बूम।
11- एसआई सोनू सिंह को थाना लोहाघाट से प्रभारी एडीटीएफ।
12- एसआई गोविन्द सिंह को एसओजी/एडीटीएफ टनकपुर से थाना लोहाघाट।
13- एसआई गीता गोला को थाना टनकपुर से कोतवाली चम्पावत।
14- एसआई अन्जू यादव को प्रभारी महिला हेल्प लाइन चम्पावत से थाना लोहाघाट।
15- एसआई मीनाक्षी नौटियाल को प्रभारी चुनाव सैल चम्पावत से प्रभारी चुनाव सैल के साथ ही प्रभारी महिला हेल्प लाइन चम्पावत का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।