ब्रेकिंग न्यूज : हिन्दू महिला की हत्या कर कब्रिस्तान में दफनाया शव

0
1212

नई दिल्ली (महानाद) : दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंगोलपुरी थाना क्षेत्र निवासी 54 साल की एक महिला का किडनैप कर बेरहमी से हत्या कर दी गई और हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए हत्यारों ने उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया।

बता दें कि मंगोलपुरी के अवंतिका एन्क्लेव में रहने वाली मीना वाधवान लोगों को ब्याज पर पैसे देने का काम करती थीं। मुबीन खान, नवीन खान और रेहान उसे वर्षों से जानते थे और उन्होंने मीना से ब्याज पर पैसे लिये हुए थे। आरोपी युवक मीना से ब्याज पर और पैसे मांग रहे थे। जबकि उन पर पहले से काफी पैसे होने के कारण मीना ने उन्हें पैसे देने से इनकार कर दिया। जिस पर तीनों युवकों ने उसका अपहरण कर लगभग 10 दिन पहले उसकी हत्या कर दी और कब्रिस्तान के केयरटेकर को 5 हजार रुपये देकर रात में ही उसके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया।

संदेह के आधार पर पुलिस ने जब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मीना की हत्या करना कबूल कर लिया जिसके बाद बुधवार को आरोपियों की निशानदेही पर मीना के शव को कब्रिस्तान से बरामद कर लिया गया। संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।