ब्रेकिंग न्यूज : मॉर्निंग वॉक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या

0
1208

फिरोजाबाद (महानाद): आज सुबह दक्षिण थाना क्षेत्र के लालऊ गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले 45 साल के वकील शिव शंकर दूबे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। वकील की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि वकील शिव शंकर दुबे अपनी पोती को स्कूल छोड़कर लौटेन के बाद रोड पर वॉक कर रहे थे कि शक्ति ग्लास फैक्ट्री के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके सिर से सटाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ सीओ सिटी हरिमोहन मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर बाद एसएसपी आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच गए।

मृतक के भाई मोहित शर्मा ने बताया कि शिव शंकर दूबे फिरोजाबाद दीवानी अदालत में बैठते थे और प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक पर जाते थे। 2 दिन पहले उनका किसी क्लाइंट से झगड़ा हो गया था। जिसमें आपस में बीच मारपीट भी हुई थी। जिसके बाद साथी वकीलों ने समझा बुझाकार मामला शांत करा दिया था।

वहीं, एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश हो सकती है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं।