ब्रेकिंग न्यूज: शादीशुदा प्रेमी ने प्रमिका के साथ खाया जहर, हालत गंभीर

0
128

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एक शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर जहर खा लिया। उनके परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बता दें पीरूमदारा क्षेत्र का रहने वाला एक शादीशुदा युवक तथा टांडा क्षेत्र की एक नाबालिग युवती एक फैक्ट्री में एक साथ काम करते हैं। जहां काम करते-करते दोनों में प्यार हो गया। लेकिन दोनों के मिलने में युवक का शादीशुदा होना आड़े आ रहा था। शायद इसकी के चलते दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। परिजनों को पता चलने पर उन्होंने दोनों को रामनगर के बृजेश अस्पताल में भर्ती कराया है।

मामले में जानकारी देते हुए बृजेश अस्पताल के डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि एक युवक व युवती को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। दोनों ने एक जैसा जहर सल्फास खाया है। नली द्वारा दोनों के शरीर से जहर निकाल दिया गया है। लेकिन दोनों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। दोनों को आईसीयू में रखा गया है।

उधर, मामले की सुचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई है। पुलिस के अनुसार पृथम दृष्टया मामला प्यार में जहर खाने का लग रहा है। अभी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here