सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : एसएसपी अजय सिंह ने 13 दरोगाओं के तबादले कर दिये हैं।
चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर एसआई दीपक गैरोला का तबादला थाना कैंट कर दिया गया है। चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला ओमप्रकाश को चौकी प्रभारी मालदेवता बनाया गया है।
चौकी प्रभारी नालापानी, कोतवाली डालनवाला रवि प्रसाद को चौकी प्रभारी करनपुर कोतवाली डालनवाला बनाया गया है। थाना रायवाला में तैनात एसआई रीना वर्मा को चौकी प्रभारी नालापानी, कोतवाली डालनवाला बनाया गया है।

चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायवाला मिथुन कुमार को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। थाना रायपुर में तैनात एसआई राजीव धारीवाल को चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायवाला बनाया गया है।
थाना सहपुर में तैनात एसआई जावेद हसन को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। चौकी प्रभारी बिन्दाल, थाना कैंट कमलेश गौड़ को थाना नेहरू कालोनी भेजा गया है। थाना कैंट में तैनात एसआई विनियता को चौकी प्रभारी बिन्दाल, थाना कैंट बनाया गया है।
चौकी प्रभारी आईडीपील, कोतवाली ऋषिकेश कविन्द्र राणा को थाना सहसपुर भेजा गया है। चौकी प्रभारी हरिपुर कलां, थाना रायवाला विनय शर्मा को चौकी प्रभारी आईडीपील, कोतवाली ऋषिकेश बनाया गया है।
कोतवाली मसूरी में तैनात एसआई जैनेन्द्र राणा को चौकी प्रभारी हरिपुर कलां, थाना रायवाला बनाया गया है। कोतवाली डालनवाला में तैनात एएसआई कीतिलाल को थाना राजपुर भेजा गया है।