ब्रेकिंग न्यूज : एसएसपी ने किये 11 इंस्पेक्टरों के तबादले

0
949

मुरादाबाद (महानाद): एसएसपी मुरादाबाद हेमन्त कुटियाल ने 11 दरोगाओं को इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नत होने के कारण तबादले किये हैं –

– रमेश चंद्र को थाना सिविल लाइन से निरीक्षक अपराध थाना सिविल लाइन।
– सतेन्द्र कुमार शर्मा को न्यायालय सुरक्षा से निरीक्षक अपराध थाना नागफनी।
– परीक्षित शर्मा को न्यायालय सुरक्षा से निरीक्षक अपराधा थाना मझोला।
– रविन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी कस्बा थाना ठाकुरद्वारा से निरीक्षक अपराध थाना डिलारी।
– सत्यवीर सिंह को एसएसआई थाना मैनाठेर से से निरीक्षक अपराध थाना भगतपुर।
– अमन सिंह को प्रभारी चुनाव सेल से से प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल।
– वीरेन्द्र सिंह को थाना पाकबड़ा से से निरीक्षक अपराध थाना पाकबड़ा।
– दिनेश कुमार शर्मा को एसएसआई थाना मुगलपुरा से से निरीक्षक अपराध शाखा (विवेचना सेल)।
– प्रभाकर शर्मा को महिला थाना से से निरीक्षक अपराध महिला थाना।
– जयदेव सिंह को प्रभारी चौकी बरवालान थाना मुगलपुरा से से निरीक्षक अपराध मझोला।
– जयपाल सिंह को थाना मैनाठेर से से निरीक्षक अपराध थाना कटघर।