Breaking: काशीपुर में भीषण आग का तांडव, लपटों में सब जलकर खाक,पढिये..

0
238

काशीपुर। रबड़ की ट्यूब बनाने वाली महुआखेड़ागंज स्थित मैक्सप्राइड फैक्टरी के वेयरहाउस में बृहस्पतिवार को आग लग गई।

अग्निशमन दल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब तीन करोड़ के नुकसान का अनुमान फैक्ट्री प्रबंधन ने लगाया है। महुआखेड़ा गंज स्थित मैक्सप्राइड लिमिटेड फैक्टरी में वाहनों के टायरों की ट्यूब बनाई जाती हैं। फैक्टरी के वाइस प्रेसिडेंट मनोज शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर वेयरहाउस से धुआं उठता दिखाई दिया।

तत्काल फैक्टरी के फायर हाईड्रेंट सिस्टम को चालू किया गया। फैक्टरी के अधिकारियों ने पैगा चौकी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर लीडिंग फायरमैन अर्जुन सिंह के नेतृत्व में दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। बहल पेपर मिल से भी एक गाड़ी आग बुझाने के लिए भेजी गई।

करीब दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में फायर यूनिट की पांच गाड़ियों की मदद ली गई। वाइस प्रेसिडेंट शर्मा ने बताया कि बड़ी तादाद में तैयार ट्यूब आग में झुलस गई हैं और बहुत सी गर्म हो गई हैं। फैक्टरी में करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here