कानपुर में घूसखोर पुलिसवाले सस्पेंड, अब होगी सख्त कार्रवाई

0
1231

कानपुर (महानाद): रामादेवी चौराहे पर चलते ट्रक से वसूली करने वाले चारों पुलिसकर्मी विभागीय जांच में दोषी पाए गए हैं। एसीपी कैंट ने विभागीय जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट डीसीपी ईस्ट को सौंप दी है। जल्द ही उक्त पुलिसकर्मियों को विभागीय कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा।

मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले रामादेवी फ्लाईओवर पर पीआरवी 0786 के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे चलते ट्रक से वसूली कर रहे थे। विगत 22 मार्च को वीडियो का संज्ञान लेकर डीसीपी पूर्वी ने पीआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, अनिल कुमार, कांस्टेबल दिनकर कुमार तथा मीनू को सस्पेंड कर मामले की विभागीय जांच एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक को सौंपी गई थी। जांच में पाया गया कि वीडियो असली है और उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। पीआरवी हाईवे से गुजर रहे नो-एंट्री, ओवरलोड और मवेशियों से लदे ट्रकों से ट्रकों से वसूली कर रही थी।

पीआरवी के सिपाही रिश्वत लेकर वाहनों को नो-एंट्री में एंट्री दे रहे थे। इन सभी सबूतों के आधार पर चारों पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया गया है। सुनवाई पूरी होने के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा इन्हें विभागीय दंड दिया जायेगा।