काशीपुर : घर में हिस्से की मांग को लेकर भाई, मां और बाप पर हमला

0
997

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई और भाभी पर घर में हिस्से की मांग को लेकर उसका सिर फोड़ने, मां का हाथ तोड़ने व पिता के मुंह पर तकिया रखकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

विजय नगर, नई बस्ती, काशीपुर निवासी अमित कुमार पुत्र राम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 19.11.2023 की रात्रि के करीब 11ः30 बजे प्रार्थी को उसका सगा भाई अजय कुमार उसके घर में घुस आया और उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया। इसके बाद अजय की पत्नी राखी ने उसकी माँ कमला देवी को बुरी तरह डण्डे से पीटा जिससे उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया।

अमित कुमार ने बताया कि इसके बाद अजय व उसकी पत्नी राखी उसके माता-पिता को गन्दी गन्दी गालियां देकर कहने लगे कि हमें मकान का हिस्सा दो नहीं तो सब को जान से मार देंगे।

अमित ने बताया कि सिर फटने के बाद वह इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती रहा। इलाज के बाद वह दिनांक 20.11.2023 की रात्रि को डिस्चार्ज होकर घर आया। दिनांक 21.11.2023 को वह रिपोर्ट करने कटोराताल चौकी भी गया। इसी बीच दिनांक 20.11. 2023 की सुबह 11 बजे उसके भाई अजय ने उसके पिता राम सिंह केे मुंह पर तकिया रखकर जान से मारने का प्रयास किया। घर की किरायेदार प्रीति ने देखकर शोर मचाया तो अजय वहां से भाग गया।

अमित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अजय कुमार के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here