बसपा प्रत्याशी ने रामनगर विधानसभा में किया चुनावी विजय रथ को रवाना

0
680

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बहुजन समाज पार्टी से रामनगर विधानसभा से दावेदार हेमचंद भट्ट ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आज तक रामनगर से जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों ने रामनगर क्षेत्र की हमेशा उपेक्षा की है तथा गरीब जनता की आवाज को दबाने का काम किया है।
भट्ट ने कहा कि यदि उन्होंने इस बार चुनाव जीता तो वे गरीब जनता की आवाज को विधानसभा में उठाकर उसकी समस्या का समाधान करने के साथ ही सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर रामनगर विधानसभा का चहुंमुखी विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा व कांग्रेस जनता को धन बल व शराब पिलाकर समाज में गलत संदेश देते हैं लेकिन वह अपने चुनाव में शराब वितरण को पूरी तरह दूर रखने के साथ ही रामनगर को नशा मुक्त करने के लिए एक विशेष अभियान चलाएंगे जिसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।
भट्ट ने रामनगर विधानसभा में पार्टी का विजय रथ रवाना करते हुए कहा कि इस रथ के माध्यम से पार्टी की प्राथमिकताओं से जनता को अवगत कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here