काशीपुर : आवास विकास में जोशी हार्ट सेंटर के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

0
1516

काशीपुर (महानाद) : आवास विकास स्थित जोशी हार्ट सेंटर द्वारा किये गये अतिक्रमण को नगर निगम की टीम द्वारा जेसीबी की मदद से ढहा दियागया।

बता दें कि आज दिनांक 28.01.2023 महापौर उषा चौधरी को शिकायत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आवास विकास स्थित जोशी हार्ट केयर सेन्टर द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर वाहन पार्किंग, जनसेट रखने के अलावा सड़क को खोदकर सीवर टैंक का निर्माण कराया जा रहा है, जो कि सार्वजनिक रास्ते पर स्थायी अवैध निर्माण कर अतिक्रमण की श्रेणी का है। नगर निगम द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु सहायक नगर आयुक्त वाईएस राठी के नेतृत्व में टीम गठित कर अवैध निर्माण को रोकने एवं अतिक्रमण को हटाये जाने के निर्देश दिये गये। आदेशों के क्रम में सहायक नगर आयुक्त द्वारा तत्काल जेसीबी से निर्माणाधीन सीवर टैंक को ध्वस्त कर मिट्टी डालकर बन्द कर सार्वजनिक मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गय तथा शेष अस्थायी अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाने के निर्देश दिये गये।

सहायक नगर आयुक्त वाईएस राठी ने कहा कि नगर के सभी सम्मानित नगरवासियों को अवगत कराया जाता है कि नगर के सार्वजनिक मार्गो को स्थायी अथवा अस्थायी निर्माण, अवरोध लगाकर, सामान रखकर अतिक्रमण करना कानूनी रूप से अवैध गतिविधि है, जोकि आर्थिक व कानूनी दण्ड की श्रेणी का कार्य है। सार्वजनिक मार्गो पर सबमर्सिबल लगाना भी अतिक्रमण है, कृपया उक्त प्रकार के अतिक्रमण कदापि न करें, अन्यथा नगर निगम प्राविधानानुसार कानूनी कार्यवाही हेतु बाध्य होगा।