एसएसपी के आदेश पर 250 बाइकों के पटाखा फोड़ साइलेंसरों पर चला बुलडोजर

0
2400

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने 250 बाइकों के पटाखा फोड़ साइलेंसरों पर आज बुलडोजर चलवा दिया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ नाथ टीसी द्वारा कान फोड़ साइलेंसर लगे दोपहिया वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में इंदिरा चौक के पास यातायात कार्यालय में एसएसपी के आदेशानुसार, एसपी क्राइम अभय सिंह की मौजूदगी में रैटरो साइलेंसर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। साइलेंसरों पर बुलडोजर चला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया।

Advertisement

मामले में जानकारी देते हुए एसपी क्राइम अभय सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस एवं सीपीयू ने चैकिंग के दौरान रैटरो साइलेंसर लगी बाईकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रैटरो व पटाखा छोड़ने वाले साइलेंसरों को निकाल लिया। इस दौरान एसपी क्राइम ने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए कि शहर में अराजकता फैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। अराजकता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि तकरीबन 6 माह में की गई कार्रवाई में निकाले गए करीब 250 रेट्रो साइलेंसर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

इस मौके पर यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, एसआई सतपाल पटवाल, एएसआई सुमन, जितेंद्र तिवारी, रवि कुमार, मनोज कुमार, नंदू, मनोहर सिंह, दीपक भट्ट, गुरु दत्त जोशी, नारायण कुमार आदि मौजूद थे।