नवीन अरोरा बने दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की मुरादाबाद ब्रांच के चेयरमैन

0
443

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दुनिया के कठिनतम कोर्स माने जाने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट की संस्था दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की मुरादाबाद ब्रांच के इलेक्शन में काशीपुर के सीए नवीन अरोरा को चेयरमैन चुना गया। इससे पहले सीए नवीन अरोरा निर्विरोध कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए थे। सभी कार्यकारिणी की सहमति पर उन्हें चेयरमैन बनाया गया। नवीन अरोरा ने अपनी जीत का श्रेय अपने सभी चार्टर्ड मित्रगणों को दिया।

उक्त जानकारी देते हुए काशीपुर सीए एसोसिएशन के सचिव सचिन अग्रवाल ने बताया कि नवीन अरोरा वर्तमान में काशीपुर सीए एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं।

नवीन अरोरा को बधाई देने वालों में पंकज बिंदल, पुनीत मोहिंद्रा, सौरभ अग्रवाल, मधुप मिश्रा, विमल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, शारुल अग्रवाल, रजत अग्रवाल, विनय जैन, आलोक शर्मा, गरिमा अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह व मुरादाबाद, रामपुर, जसपुर, रामनगर, बाजपुर, काशीपुर आदि अन्य चार्टर्ड एकाॉउंटेंट्स शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त मुरादाबाद के पुनीत वर्मन, वाईस चेयरमैन, मधुरिमा सेठी सचिव, रजत दीप गोयल कोषाध्यक्ष एवम अरविंद अग्रवाल को सिकासा चेयरमैन चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here