जसपुर : केनरा बैंक ने बीएसबी इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

0
115

पराग अग्रवाल

जसपुर (महानाद) : केनरा बैंक द्वारा स्थानीय बीएसबी इंटर कॉलेज में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

शाखा प्रबंधक धीरज कुमार ने हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त छात्र7छात्राओं, खेलकूद में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं तथा निर्धन छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवम् पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एनसीसी के क्षेत्र में विद्यालय का सम्मान बढ़ाने पर एनसीसी कैडेटों को भी सम्मानित किया गया।

शाखा प्रबंधक धीरज कुमार ने छात्र-छात्राओं को जसपुर क्षेत्र का नाम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने बीएसवी इंटर कॉलेज को इनवर्टर एवं बैटरी भी प्रदान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेजर स्वतंत्र मिश्रा ने बताया कि एनसीसी के माध्यम से जसपुर क्षेत्र के युवा सेना में आर्मी फोर्स के माध्यम से देश की सेवा कर रहे हैं। इससे इससे हमारे विद्यालय का नाम भी रोशन हो रहा है।

प्रधानाचार्य पीयूष अग्रवाल ने केनरा बैंक द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने एवं अपने विद्यालय के लिए बैंक द्वारा इनवर्टर देने पर केनरा बैंक का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्वेश शर्मा एवं संचालन स्वतंत्र कुमार मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर उप शाखा प्रबंधक स्तुति ध्यानी, कैशियर राजेश कुमार, मार्केटिंग अधिकारी निशू, सर्वेश शर्मा, लवकुश तिवारी, महावीर सिंह, राजीव कौशिक, विनोद कुमार, अनिल कुमार, प्रफुल्ल कौशिक, प्रदीप त्यागी, नितिन गर्ग, स्वतंत्र गहलौत सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here