बिग ब्रेकिंग : 9 जिलों के बदले कप्तान, कुल 14 आईपीएस के हुए तबादले

0
1279

लखनऊ (महानाद) : योगी सरकार ने देर रात 9 जिलों के कप्तान सहित 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर
दिया है।

एसपी हाथरस विनीत जायसवाल को अमरोहा का नया एसपी बनाया गया है

एसपी अमरोहा पूनम को प्रतीक्षा में रखा गया है।

एसपी बलरामपुर हेमन्त कुटियाल को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया है। एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार को प्रतीक्षा में रखा गया है।

सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली राजेश कुमार सक्सेना को एसपी बलरामपुर बनाया गया है।

एसपी संबंध मुख्यालय अशोक कुमार को एसपी रामपुर बनाया गया है। रामपुर के एसपी अंकित मित्तल को सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली बनाया गया है।

एसपी संतकबीर नगर कौस्तुभ को एसपी महाराजगंज बनाया गया है।

एसपी महाराजगंज प्रदीप गुप्ता को सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानुपर नगर बनाया गया है।

सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानुपर नगर विकास कुमार वैद्य को हाथरस का एसपी बनाया गया है।

एएसपी गोरखपुर सिटी सोनम कुमार को संत कबीरनगर को एसपी बनाया गया है।

एएसपी ग्रामीण सहारनपुर अतुल शर्मा को चित्रकूट का एसपी बनाया गया है।

एसपी चित्रकूट धवल जायसवाल को कुशीनगर का एसपी बनाया गया है।

एसपी कुशीनगर सचीन्द्र पटेल का प्रतीक्षा में रखा गया है।