रामनगर (महानाद) : आज तड़के एक कार का एक्सीडेंट हो गया जिससे उसमें बैठे 4 लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची रामनगर फायर ब्रिगेड की टीम ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी कार सवार ठीक हैं।
आपको बता दें कि आज मंगलवार को तड़के 4ः15 पर कोतवाली रामनगर के माध्यम से फायर स्टेशन रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि चिलकिया पावर हाउस, रामनगर के पास एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू यूनिट टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि चिलकिया पावर हाउस, काशीपुर रोड पर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। पूछने पर पता चला कि नारायण विहार दिल्ली से जगतपुरी नागचुला पौड़ी, उत्तराखंड आ रही गाड़ी में चालक को नींद आ जाने के कारण गाड़ी डिसबैलेंस होकर रोड के साइड में गड्ढे में जा गिरी, जिस कारण गाड़ी नंबर यूके 19 टीए 0722 में बैठे 3 महिला, 2 बच्चे व 4 पुरुषों में से चार लोगों को चोटें आई हैं तथा ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति प्रताप सिंह पुत्र जगरीक सिंह के दोनों पैर एक्सीडेंट होने के कारण फंस गए है।
जिसके बाद टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आयरन कटर की सहायता से सीट को नीचे से काटकर तथा साइड खिड़की को काटकर कड़ी मशक्कत कर व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला तथा घायल व्यक्तियों को 108 व 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामनगर में पहुंचाया। एक्सीडेंट होने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
गाड़ी में सवार व्यक्तियों के नाम –
महेशी देवी
गौरव पुत्र भूरे सिंह
गणेश पुत्र तारा दत्त
मन्नू रावत पुत्र मान सिंह रावत
प्रताप सिंह पुत्र जगरीक सिंह
फायर ब्रिगेड की टीम में एसएफएम मदन सिंह राणा, रमेश चंद्र बंगारी, रविंद्र कुमार, हरकेश सिंह तथा महमूद अली शामिल थे।