सूर्या चौकी के पास ट्रैक्टर ट्राली से टकराई कार, काशीपुर निवासी युवक की मौत

0
1415

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ओवरटेक करते समय कार चालक के नियंत्रण खो जाने के कारण एक कार ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कार चालक को गंभीर हालत में एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि कल रात्रि लगभग 12.30 बजे सूर्या चौकी से लगभग 200 मीटर काशीपुर की तरफ एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे चल रही कार संख्या यूके 06 वाई 9146 ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे टकरा गई। जिससे चालक वसीम अहमद (31) पुत्र शकील अहमद निवासी मोती मस्जिद के पास, मौहल्ला अल्लीखां, काशीपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार चालक को एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवा कर ट्रैक्टर ट्रॉली को सूर्या चौकी में खड़ा करवा लिया गया है।