खाई में गिरी कार, युवक-युवती की मौत, तीन घायल

0
1053

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : सोमवार सुबह मसूरी से घूमकर वापस लौट रहे युवाओं की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिससे एक युवक-युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

मिली जानकारी के अनुसार 5 लोग रविवार को एक कार में सवार होकर मसूरी घूमने गये थे। सोमवार सुबह मसूरी से लौटते समय यह लोग शिखर फॉल गए थे। शिखर फॉल से लौटते समय राजपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी के ब्रेक फेल हो गये जिससे ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे गहरी खाई में जा गिरी।

उक्त दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतरकर कार सवार पांचों लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें ऊपर सड़क पर लाए। इसके बाद सभी को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक-युवती को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में सागर नरूला (29) पुत्र गुलशन कुमार निवासी बी- 82 फतेह नगर, दिल्ली, युवराज बिष्ट (33 ) पुत्र केओ बिष्ट, 30/2 कालिदास रोड, देहरादून, ईशा (28) पुत्री राकेश निवासी 91/बी चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, धरमपुर, देहरादून घायल हुए हैं जबकि आयुष शर्मा (30) पुत्र दिनेश दत्त शर्मा, 34/3 ब्लॉक, 4 तेग बहादुर रोड तथा अवनी कुकरेती (29) पुत्री आशीष कुकरेती, 82/1 रजनी कुंज, कौलागढ़ रोड, देहरादून की मौतू हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here