सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : दिल्ली से रामनगर की ओर आ रही एक बेकाबू कार ने छोटे हाथी को टककर मार दी जिससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई।
बता दे की कार संख्या यूपी16 ईडी 2001 तेज स्पीड में दिल्ली से रामनगर की ओर आ रही थी। अचानक ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और और उसने ग्राम बसई, पीरुमदारा में छोटा हाथी संख्या यूके 19 सीए 0868 में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटा हाथी उछलकर काफी दूर जाकर गिरा। गनीमत यह रही की उसमें सवार ड्राइवर की जान बच गई लेकिन कार में सवार तुषार, हिमांशु, दीपू तथा मलकीत में से मलकीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी दिल्ली की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन युवक घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया तथा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।