रानीखेत घूमने जा रहे पर्यटकों की कार पलटी, 1 की मौत, 6 घायल

0
524

नैनीताल (महानाद) : कल मंगलवार की रात्रि को हल्द्वानी-अल्मोड़ा नेशनल हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 6 लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि को हल्द्वानी से रानीखेत को जा रही एक कार के ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से ड्राइवर कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि कार सड़क पर ही पलटी, यदि कार खाई में गिरती तो जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।

हादसे की सूचना मिलते ही खैरना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। दिल्ली निवासी लक्ष्मण सिंह (37) को अचेत अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से गरमपानी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ  डॉक्टर ने लक्ष्मण सिंह को मृत घोषित कर दिया।

वहीँ, सितारगंज निवासी वाहन चालक 47 वर्षीय त्रिलोक सिंह, उनकी 35 वर्षीय पत्नी उमा बिष्ट, 16 वर्षीय पुत्र श्रेष्ठ, 13 वर्षीय पुत्र त्रिलोक, 30 वर्षीय निशा सिंह और 6 वर्षीय नियान सिंह बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार सभी लोग दिल्ली में व्यापार करते हैं और परिवार सहित दिल्ली से रानीखेत घूमने के लिए जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here