काशीपुर : शव हाइवे पर रखकर जाम लगाने वाले 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
1000

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने शव रखकर हाईवे जाम करने वाले 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

एसआई मनोज जोशी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5-07-2023 को सूचना मिली कि प्रतापपुर चौकी क्षेत्र में कुछ लोगों ने मृतक प्रदीप थापा का शव रखकर जाम लगाया गया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी एसआई विनोद जोशी, हे.कां. गणेश चन्द, कां. मुकेश, गौरव सनवाल, हेम चन्द्र, दीपक जोशी, वन्दना, ऋचा तिवारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। प्रतापपुर चौकी में काफी भीड-भाड इकट्ठी थी।

मनोज जोशी ने बताया कि दिनांक 05.07.2023 की सुबह प्रतापपुर क्षेत्रान्तर्गत टीचर्स कालोनी को जाने वाले सड़क के किनारे बने गड्ढा (जो बरसात के पानी से भरा था) में मृतक प्रदीप थापा पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम धनौरी पट्टी, काशीपुर का शव बरामद हुआ था। एसआई चित्रगुप्त ने मृतक प्रदीप थापा के शव का पंचायतनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम हेतु एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी म भिजवाकर पोस्टमार्टम करवाकर मृतक के शव को अन्तिम संस्कार हेतु उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। लेकिन परिजन मृतक का शव लेने के पश्चात उसका अन्तिम संस्कार न कर शव को लेकर लेकर प्रतापपुर चौकी पहुंच गये। मृतक के परिजनों के साथ जनता के अन्य व्यक्ति 1-अन्नू उर्फ त्रिलोक भट्ट पुत्र नवीन भट्ट निवासी धनौरी पट्टी, प्रतापपुर, काशीपुर 2- राजेश पुत्र बहादुर सिंह निवासी प्रतापपुर, काशीपुर 3- करन पुत्र नामालूम निवासी धनौरी पट्टी, प्रतापपुर 4-गीता पत्नी विनोद निवासी धनौरी पट्टी, प्रतापपुर 5-रीमा पत्नी स्व. नरबहादुर निवासी उपरोक्त, 6-विनोद निवासी उपरोक्त, 7- विमला देवी पत्नी नवीन भट्ट निवासी उपरोक्त, 8- रोहित पुत्र विनोद निवासी उपरोक्त, 9- गौतम पुत्र स्व. नरबहादुर निवासी उपरोक्त, 10-सूरज थापा पुत्र खीम सिंह निवासी सैनिक कालोनी, प्रतापपुर, काशीपुर तथा 11- पवन पुत्र गोविन्द निवासी ललितपुर, पीरूमदारा, नैनीताल भी मौजूद थे। जिनके द्वारा मृतक के शव को प्रतापपुर चौकी के पास गौशाला रोड़ पर रखकर हेमपुर डिपो तथा रामनगर काशीपुर मुख्य हाइवे को बाधित किया गया, जिस कारण आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। जाम लगने के कारण मुख्य मार्ग में यातायात बाधित हुआ व चौकी पर आने वाले फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जोशी ने बताया कि उन्होंने व अन्य पुलिसकर्मियों ने उक्त लोगो को मृतक का शव ले जाने तथा यातायात बाधित ना करने हेतु समझाया बुझाया गया लेकिन वे नहीं माने और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर एवं पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुये मौके पर मृतक के सम्बन्ध में कार्यवाही करने की मांग करने लगे। इसके बाद मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों के समझाने बुझाने पर करीब 1 घण्टे बाद मृतक शव को हटाया गया। मृतक के परिजन व अन्य लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से मृतक के के शव को चौकी के मुख्य गेट के सामने चौकी के अन्दर आने वाले रास्ते एवं रोड को जाम करते हुये रखकर एकराय होकर सरकारी कार्य में बाधा डाली गयी जिस कारण आम जनता को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।

एसआई मनोज जोशी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 147/186/341 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कपिल कम्बोज के हवाले की गई है।

वहीं आपको बता दें कि पुलिस ने मृतक प्रदीप थापा के भाई संजय बहादुर की तहरीर के आधार पर अमरजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र मलकीत सिंह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here