घर में घुसकर महिला के साथ रेप की कोशिश करने के आरोप में युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

0
1325

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने युवक पर घर में घुसकर जबरन रेप करने के प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 7 जुलाई 2022 को छोटू पुत्र जयपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर उसके घर में घुस आया और उसके साथ जबरन रेप करने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद उसने पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाई। जहां पड़ोसियों के इकट्ठा होने पर आरोपी छोटू जान से मारने की धमकी देखकर मौके से फरार हो गया।

आईटीआई थानाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।