spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

पत्रकार कमल सिंह को जान से मारने की धमकी मामले में डॉक्टर के रिश्तेदार पर मुकदमा दर्ज

हर्षवर्धन यादव
शाहजहांपुर (महानाद) : जिले में प्राइम न्यूज टीवी चैनल के जिला संवाददाता कमल सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कमल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शहर के एक डॉक्टर के रिश्तेदार शिवम गुप्ता ने कुछ साथियों के साथ मिलकर उनकी रेकी की और घर के पास पहुंचकर धमकी दी। जब उन्होंने टोका, तो शिवम और उसके साथी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

इसके बाद देर रात शिवम गुप्ता ने उन्हें फोन कर दोबारा धमकी दी, जिसका ऑडियो रिकॉर्ड मौजूद है। पत्रकार की तहरीर पर सदर बाजार थाना पुलिस ने आरोपी शिवम गुप्ता और अज्ञात साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कमल सिंह ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

बता दें कि जिले में इससे पहले भी पत्रकारों पर हमले और हत्याएं हो चुकी हैं। पत्रकार जगेंद्र सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला की हत्या हो चुकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles