काशीपुर : निजी अस्पताल के संचालक से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में तीन कथित पत्रकारों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

0
1561

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक ने तीन कथित पत्रकारों द्वारा 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन कथित पत्रकारों के खिलाफ रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि मुरादाबाद रोड स्थित स्पर्श अस्पताल के संचालक डॉक्टर रजनीश शर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 10 जून को अपरान्ह करीब 3 बजे मौ. अरिफ खान, अजहर एवं योगेश शैली उनके पास आये और कहा कि उनके पास अस्पताल से सबंधित कुछ विडियो क्लिप्स हैं। हमें 50 हजार रुपये दे दो तो हम उन्हें किसी को भी नहीं दिखायेंगे। अगर रुपये नहीं दोगे तो हम इन्हें न्यूज चैनलो पर वायरल कर आपको एवं आपके अस्पताल को बदनाम कर देंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने आयुष्मान अस्पताल द्वारा पैसे न देने के कारण बंद करा दिया था।

Advertisement

इस पर अस्पताल संचालक डॉक्टर रजनीश शर्मा ने कहा कि हमारे अस्पताल में कोई भी गलत या गैर कानूनी कार्य नहीं होता है। बार-बार धमकाने के बाद भी उन्होंने उन तीनों को पैसे नहीं दिए। जिस पर तीनों अपशब्दों का प्रयोग करते हुए परिणाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। उस समय मौके पर अब्बास जैदी मौजूद थे। शाम को ही मुझे अपने अस्पताल से संबंधित कुछ विडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर दिखने प्रारम्भ हो गए। मैं पुलिस में कार्रवाई करता, इससे पहले ही मुझे पता चला कि आरिफ रंगदारी के किसी दूसरे मामले में जेल जा चुका है। जिस पर मैं शांत बैठ गया और पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। परन्तु बाद में लगभग 10-12 दिन पहले मैं अपने स्टाफ के लड़के इकबाल के साथ उसकी मोटर साईकिल पर बाजार काम से जा रहा था तो मुझे बाजार में योगेश और अजहर मिले। उन्होंने धमकी देने के लहजे में कहा कि क्यों डॉक्टर वायरल वीडियो में मजा आया या नहीं। अभी भी हमें 50 हजार रुपये महीना देता रह, नहीं तो हम तुझे कहीं का नहीं छोडेंगे। अस्पताल चलाना है तो हमारी बात मान ले। उन्होंने अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने डॉ. रजनीश शर्मा की तहरीर के आधार पर आरोपी कथित पत्रकार मौ. आरिफ, योगेश शैली व अजहर के खिलाफ धारा 384 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि मामले में आरोपी आरिफ रंगदारी और जानलेवा हमला करने के मामले में पहले से जेल भेजा जा चुका है। अब पुलिस अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी है।