काशीपुर : छात्रा का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

0
1151

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने एक युवक पर अपनी पुत्री का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक ग्राम निवासी एक महिला ने टांडा उज्जैन चैकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री सरकारी विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा है। उसने बताया कि गांव निवासी कुक्कु सैनी पुत्र राजाराम उसकी पुत्री को आये दिन परेशान करता था। जिसकी शिकायत उसके द्वारा पुलिस में करने पर कुक्कु सैनी व उसके परिजनों ने भविष्य में कोई भी हरकत न करने पर राजीनामा कर लिया था। महिला न बताया कि विगत 5 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे कुक्कु सैनी उसकी पुत्री को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर के बराबर में बुलाकर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376/506 आईपीसी तथा पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।