अल्ली खां से बरामद हुआ 200 किलो नकली टाटा नामक, दुकानदार पर दर्ज हुआ केस

0
328

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नकली टाटा नामक बेचे जाने कि सूचना पर कंपनी के फील्ड ऑफिसर ने एसओजी व पुलिस के साथ मौहल्ला अल्ली खां स्थित कबीर ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर वहां से 200 किलोग्राम नकली टाटा नमक बरामद किया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुकानदार सरफराज पुत्र अनवर हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी व कॉपीराइट के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से टाटा नमक के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि कतिपय लोग टाटा कंपनी के लोगो व पैकिंग में नकली नमक भरकर बाजार में बड़े पैमाने पर इसकी खपत कर रहे हैं। इसी सूचना पर स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड से प्राधिकृत टाटा नमक कंपनी के फील्ड ऑफिसर शेहराटा जनपद अमृतसर, पंजाब निवासी मोहित शर्मा पुत्र हीरालाल बीते 11 मई को काशीपुर पहुंचे और स्थानीय पुलिस तथा एसओजी से संपर्क कर मौहल्ला अल्लीखां स्थित कबीर ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। कार्यवाही के दौरान उक्त दुकान से चार कट्टों में कुल 200 पैकेट नकली नमक बरामद हुआ।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दुकानदार सरफराज के विरुद्ध 420 आईपीसी के अलावा 63/65 कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।