रामनगर (नैनीताल) : मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष ने एक युवक पर दूसरे धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर सोहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
मौ. खताड़ी, रामनगर निवासी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मौहम्मद शमी उर्फ छम्मो पुत्र मौहम्मद शफी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 17.07.2024 को मोहर्रम कमेटी रामनगर द्वारा भगीरथ लाल चौधरी को मुख्य अतिथि नियुक्त किया गया था, जिस सम्बन्ध मे खिदमत ए मुआशरा के एडमिन जीशान कुरैशी पुत्र मौ. हफीज कुरैशी द्वारा अपने ग्रुप मे गैर मुस्लिम नेता को मुख्य अतिथि बनाये जाने पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दूसरे धर्म की भावनाओ को ठेस पहुँचाकर सौहार्द बिगाड़ने का काम किया जा रहा है तथा ग्रुप के सभी सदस्यो को भड़काया जा रहा है, जिससे दोनों समुदाय के बीच वैमनस्यता की भावना बढ़ रही हैै।
मौहम्मद शमी ने बताया कि इसी दौरान खिदमत ए मुआशरा ग्रुप में नोमान पुत्र अनवर निवासी खताड़ी, रामनगर भी जुड़ा था, जिसके द्वारा दो स्क्रीन शार्ट लिये हैं, जिसे भी तुरन्त ग्रुप से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जीशान कुरैशी द्वारा आये दिन अपने ग्रुप के माध्यम से दूसरे धर्म के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है। उन्होंने जीशान कुरैशी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
मौहम्मद शमी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जीशान कुरैशी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जागा सिंह संधू के हवाले की है।