जसपुर : ईंट भट्टे में चौकीदार की हत्या कर शव मिट्टी में दबाने के मामले में रिश्तेदार पर मुकदमा दर्ज

0
640

जसपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने अपने रिश्तेदार पर ईंट भट्टे में चौकीदार का कार्य करने वाले उसके पिता की हत्या कर शव को मिट्टी में दबाने का आरोप लगाया है।

ग्राम मंधौरा, पो. हबीब जिला बिजनौर निवासी लोकेन्द्र कुमार पुत्र हरपाल सिंह ने कोतवाली जसपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता हरपाल सिंह विगत 5 वर्षाे से ईट भट्टे पर चौकीदार का कार्य करते थे। दिनांक 1.12.2023 की शाम के 4.30 बजे ईट भट्टा स्वामी शहजाद ने उसे फोन करके बताया कि तुम्हारे पिता की बॉडी मिली है, जल्दी से जल्दी ईंट भट्टे पर आ जाओ।

लोकेन्द्र ने बताया कि सूचना पर वह अपने छोटे भाई सुनील कुमार के साथ फाइव स्टार ईट भट्टा ग्राम बहेड़ी उमरपुर, धर्मपुर, जसपुर पहंचे तो देखा की वहां भीड़ लगी हुई थी तथा जेसीबी मशीन के पास उसके पिता का शव पड़ा था। ईंट भट्टा मालिक शहजाद, रहीमुदीन व अन्य लोगों ने बताया कि उसके पिता को अन्तिम बार सतीश उर्फ (कलुवा) पुत्र बाबू राम निवासी अंगदपुर, जसपुर के साथ शराब पीते हुये देखा था।

लोकेन्द्र ने बताया कि सतीश उनका रिश्तेदार है और उसे पूरा विश्वास है कि सतीश उर्फ (कलुवा) ने शराब पीकर उसके पिता के साथ मारपीट कर जान से मार कर मिट्टी में दबा दिया था। लोकेन्द्र्र ने सतीश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

लोकेन्द्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई अनिल कुमार जोशी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here