जसपुर : दिन दहाड़े चैन लूट कर फरार हुए जीजा साले शाहरुख और राजा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
400

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पंजाबी कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हुये लुटेरों को यूपी के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए थाना अफजलगढ़ के एसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने कांस्टेबल संदीप एवं नासिम के साथ बीती रात्रि 10 बजे पथरीपुर, रसूलपुर आबाद के पास लूट के इरादे से खड़े दो शातिर किस्म के अपराधियों को मुठभेड़ के बाद घेराबंदी कर दबोच लिया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने के बाद दोनों आरोपियों ने बीती 4 नवंबर को दिन दहाड़े दोपहर 4ः30 बजे जसपुर के पंजाबी कॉलोनी में महिला से सोने की चैन खींचकर लूटना स्वीकार किया।

एसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं। जिनका बड़ा अपराधिक रिकॉर्ड है तथा दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साले लगते हैं। पुलिस ने दोनों के पास से 315 एवं 312 बोर का एक-एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस तथा वारदात में प्रयुक्त सफेद लाल कलर की टीवीएस अपाचे बाइक संख्या (यूपी-15डीसी 9981) बरामद की। दोनों आरोपियों की पहचान छोटे उर्फ शाहरुख पुत्र यासीन कुरैशी ग्राम रसूलपुर, मो. कुरैशीयान, बड़ी मस्जिद के पास फरीदनगर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद तथा राजा उर्फ नवाब पुत्र फारुख निवासी ग्राम रसूलपुर थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर के रूप में हुई। दोनों लुटेरों की गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों की तलाश में लगी जसपुर पुलिस ने भी चैन की सांस ली।

जसपुर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने चैन लूट की घटना के तुरंत बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्रित कर सीमावर्ती पुलिस चौकियों एवं यूपी सीमा से सटे थानों में भेज दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट से आदेश के बाद दोनों अभियुक्तों को जसपुर लाकर पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here