विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कोतवाली काशीपुर-जसपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शातिर चैन स्नैचिंग चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीनी गई चैन, नकदी व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि दिनांक 14-07-2024 को काशीपुर क्षेत्र में बाइक सवार दो लोग एक बुजुर्ग महिला से उसकी पहनी हुई चैन छीन कर फरार हो गये थे। जिसके संबंध में काशीपुर कोतवाली में धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वहीं कोतवाली जसपुर में मीनाक्षी पांडे पत्नी मनोज कुमार मिश्रा निवासी चमनबाग, जसपुर ने कोतवाली जसपुर में सूचना दी कि दिनांक 11- 07-2024 को प्रातः 07 बजे जब वह अपने घर से अपने साथी के साथ स्कूटी में अपने विद्यालय कासमपुर को जा रही थी तो कासमपुर रोड स्थित शिव गौरी वाटिका के पास दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने पीछे से आकर उनकी गले में पहनी हुई सोने की चैन छीन ली। जिसके संबंध में थाना जसपुर में धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
चैन लूट की घटनाओं के त्वरित खुलासा हेतु एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा निर्देश दिये गये। उक्त घटना के खुलासे हेतु पुलिस की टीमें गठित की गईं, जिनमें कां. राजकुमार व अरुण कुमार चौकी सूत मिल जसपुर व कां. प्रेम कनवाल चौकी कटोराताल, काशीपुर द्वारा क्षेत्र में लगे करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे देखे गए।
उक्त क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर आशुतोकष कुमार सिंह व जसपुर हरेंद्र चौधरी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 20.07.2024 को एसआई धीरज टम्टा कोतवाली जसपुर व एसआई बिपुल जोशी कोतवाली काशीपुर द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सूतमिल क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर काशीपुर हरिद्वार हाइवे पर अभियुक्त मुकुल पुत्र रूपचंद्र निवासी ग्राम भागीजोत, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर (उम्र 23 वर्ष) व अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम हर्रावाला थाना रेहड़, जिला बिजनौर (उम्र 29 वर्ष) को घटना में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चैन (कोतवाली जसपुर से संबंधित), एक चैन (कोतवाली काशीपुर से संबंधित) व आध चौन को बेचकर मिले कुल 40,500 रुपये बरामद किए गए।
पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि हम बेरोजगार व पढ़े लिखे नहीं है, शराब पीने के आदी हैं। अपना शौक व शराब पीने के लिये चोरी व झपट्टामारी करते हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर आशुतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक जसपुर हरेंद्र चौधरी, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई राजेश पाण्डे, बिपुल जोशी, धीरज टम्टा, संजय सिंह, कां. अरुण कुमार, राजकुमार, प्रेम कनवाल तथा एसपीओ माजिद शामिल थे।