केदारनाथ धाम के लिए इस दिन चल विग्रह डोली करेगी प्रस्थान…

0
337

Chardham Yatra 2023: वर्ष 2023 की चारधाम हेतु श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। इसके साथ ही भगवान श्री केदारनाथ की चल विग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

श्री केदारनाथ-बदरीनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 20 अप्रैल, 2023 को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में सायं कालीन आरती के पश्चात् पूर्व परंपरा के अनुसार श्री भैरवनाथ की पूजा-अर्चना की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।

Advertisement

इसके बाद 22 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु फाटा पहुंचेगी। 23 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु गौरीमाई मंदिर मंदिर गौरीकुंड तथा 24 अप्रैल को रात्रि विश्राम हेतु केदारनाथ धाम पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि अगले दिन 25 अप्रैल, 2023 को प्रातः 6ः20 बजे वैदिक मंत्रोचारणों के साथ श्री केदारनाथ मंदिर तीर्थ यात्रियों व आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here