चुनौती : यदि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुए हैं तो दोषियों को दो सजा : भुवन कापड़ी

0
299

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष एवं खटीमा के कांग्रेसी विधायक भुवन कापड़ी आज काशीपुर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीते दिनों प्रदेश में हुए दरोगा भर्ती से लेकर यूकेएसएसएससी घोटालों पर भाजपा सरकार के मंत्रियों द्वारा उक्त घोटाले पर कांग्रेस की पिछली सरकारों पर लगाए जा रहे आरोपों पर चुनौती देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अगर भ्रष्टाचार हुए हैं तो जो भी दोषी हों उन्हें सजा दीजिए। वहीं उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में सीबीआई जांच से सरकार क्यों डर रही है।

इसके पश्चात भुवन कापड़ी ने पूर्व पार्षद व युवा नेता अब्दुल कादिर व पार्षद संघ अध्यक्ष रूबी सैफी के अनुरोध पर वार्ड नं. 12 के मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी में ढेला नदी से हो रहे कटाव में आबादी वाले क्षेत्र का दौरा किया। इसके बाद काशीपुर के सबसे बड़े ज्वलंत मुद्दे लक्ष्मीपुर माइनर का दौरा किया। इस दौरान पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने उन्हें बताया कि काशीपुर के दो सबसे बड़े ज्वलंत मुद्दे हैं जिसमें सर्वप्रथम लगभग 3 किलोमीटर लंबी लक्ष्मीपुर माइनर को कवर्ड करना, जिसके प्रस्ताव कई बार नगर निगम द्वारा शासन प्रशासन को भेजे जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है तथा जनता को काशीपुर में जलभराव से जूझना पड़ रहा है।

दूसरी तरफ ढेला नदी आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार कटाव कर रही है तथा सरकार इस ओर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रही है। शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही है। कई बार क्षेत्रीय जनता और हमारे द्वारा ढेला नदी आबादी वाले क्षेत्र में पर पक्की सीमेंटेड पिचिंग बनाने को लेकर मांग की गई।, लेकिन पिछले कई दशकों से सरकार द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इस क्रम में उत्तराखंड विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि इस बार के विधानसभा सत्र में काशीपुर विधानसभा के इन दोनों मुख्य मुद्दों को प्रश्न बनाया जाएगा तथा सरकार से जवाब लिया जाएगा।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ढेला नदी का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार पक्की पिचिंग होनी चाहिए। उन्होंने लक्ष्मीपुर माइनर को हल्द्वानी की तर्ज पर कवर करने की बात कही। जिससे कि सड़क भी चैड़ी हो सके और जलभराव की समस्या का भी समाधान हो सके। उन्होंने काशीपुर के ज्वलंत मुद्दे को विधानसभा में उठाने तथा इस पर संबंधित विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही का ब्यौरा तथा नहीं कराए गए कार्य पर स्पष्टीकरण मांगने की बात कही।

उन्होंने काशीपुर कि भाजपा मेयर के साथ-साथ भाजपा विधायक और भाजपा के सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार के होते हुए इंजन आपस में एक दूसरे को विपरीत दिशा में खींच रहे हैं। स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। निकाय चुनाव में युवाओं को टिकट दिए जाने के बाबत कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा ही युवाओं को तरजीह दी जाती है और निकाय चुनाव में भी युवाओं को पार्टी के द्वारा मौका दिया जाएगा।

बीते दिनों प्रदेश में हुए दरोगा भर्ती से लेकर यूकेएसएसएससी घोटालों पर भाजपा सरकार के मंत्रियों के द्वारा उक्त घोटालो पर कांग्रेस की पिछली सरकारों पर लगाए जा रहे आरोपों पर चुनौती देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुए हैं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही कीजिए, लेकिन भाजपा की सरकार में जो भ्रष्टाचार हुए हैं उन पर कार्यवाही कौन करेगा। उन्होंने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सरकार भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच से क्यों डर रही है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही सीबीआई जांच की पक्षधर रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। उन्होंने सरकार पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सरकार में उत्तराखंड के युवाओं को न्याय दिलाने की संकल्प शक्ति नहीं है।