विकास अग्रवाल
काठगोदाम (महानाद) : पुलिस ने दो युवकों को लाखों की स्मैक, 315 बोर का एक तमंचा तथा 2 जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि उनके आदेश पर जनपद नैनीताल में स्मैक / नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एएसपी हरबन्स सिंह तथा सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देख रेख शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरायम, अवैध मादक पदार्थ तस्करी आदि में चैकिंग करते हुये एसआई मनोज कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों ने 1- शावेज उर्फ समीर (25 वर्ष) पुत्र असलम तथा 2- सलीम (22 वर्ष) पुत्र दुलाजान निवासीगण कसाई मौहल्ला, दरउ, थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर को अवैध स्मैक के साथ गौलापुल से कुंवरपुर रोड पर पहला मोड़, वन विभाग कार्यालय के पास, गौलापार से गिरफ्तार किया गया।
दोनों युवकों की तलाशी लेने पर अभियुक्त शावेज उर्फ समीर के कब्जे से 101.50 ग्राम अवैध स्मैक व 315 वोर तमंचा मय 2 जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त सलीम के कब्जे से 13.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बताया कि यह स्मैक दरऊ गाँव से बाहर यूपी बार्डर पर बगीचे में रहने वाले फरमूद व उसके लड़के अनस से लेकर आये थे और वनभूलपुरा/हल्द्वानी क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि फरमूद का लड़का अनस भी स्मैक बेचने का काम करता है, जिसे हम ऊंचे दामों में बेचने के लिए वनभूलपुरा तथा हल्द्वानी अपनी मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्प्लेन्डर से जा रहे थे। शावेज ने बताया कि इस काम में भारी मुनाफा होता है इसलिए हम दोनों लालच में आकर यह कारोबार करते हैं। पिछली बार हम यहां स्मैक बेचने आये थे तो कुछ यहां के नशेड़ियों ने हमें घेरकर हमसे स्मैक छीन ली थी। इसलिए इस बार मैं अपने साथ नशेड़ियों को डराने के लिए तमंचा लाया था।
दोनों युवकों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार, राजवीर सिंह नेगी, एएसआई दिनेश सिंह राणा, हे.कां. कुन्दन कठायत, त्रिलोक सिंह, कां. भानू प्रताप, अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी, चन्दर सामन्त तथा सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।