केमिकल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हो गया नुकसान

0
93

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : आबादी के बीच केमिकल के गोदाम में भीषण आग लग गई। आलम यह था कि आग की दो मंजिल ऊंची लपटें उठने लगीं। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने तीन गाड़ियों से आग पर काबू पाया। आग बुझाने में करीब दो घंटे का समय लगा। वहीं, इस आग ने पड़ोस के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान मौहल्ले में अफरा तफरी का माहौल रहा। गोदाम मालिक पुलिस के हाथ नहीं आया है, पुलिस गोदाम मालिक की तलाश में जुटी है।

बता दें कि मोहल्ला चौकी हजियानी में मोहसिन पुत्र बच्छन का गोदाम है। बताया जाता है कि गोदाम में केमिकल से पेट्रोल, केरोसिन ऑयल और डीजल तैयार किया जाता है। शनिवार की सायं लगभग पांच बजे शॉर्ट सर्किट के कारण गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते गोदाम में रखे केमिकल के ड्रमों में आग तेजी से फैलने लगी। चंद मिनट में ही आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की दो मंजिल ऊंची लपटें उठने लगीं। केमिकल से भरे कई ड्रम फट गए और आग ने पड़ोसी फिरोज के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। मकान की दो मंजिल तक की फाइबर जल गई। दीवारें काली पड़ गई। वहीं, इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।

आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। लेकिन, गोदाम संकरी गली में होने के कारण गाड़ी गली में नहीं जा सकी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पाइप को गली में बिछाकर गोदाम तक पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। कुछ ड्रमों को बाहर निकाला गया। फिर तीन गाड़ियां और आ गईं। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के अनुसार गोदाम में थिनर या पेट्रोल हो सकता है, लेकिन यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here