काशीपुर (महानाद) : एक आदमी ने अपने ड्राइवर पर उसका छोटा हाथी मिनी ट्रक लेकर बिहार भाग जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ड्राइवर व छोटे हाथी की तलाश शुरु कर दी है।
दभौरा मुस्तहकम, गौशाला, काशीपुर निवासी सत्यप्रकाश पुत्र हरद्वारी लाल ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने 6 मई 2024 को एक छोटा हाथी (सुप्रो प्रॉफिट ट्रक) महिन्द्रा कम्पनी का खरीदा था व महिन्द्रा कम्पनी से लोन कराया था। उक्त गाड़ी को उसने मारिया स्कूल के सामने, दढ़ियाल रोड पर स्थित रॉयल बॉटल्स (पानी का प्लांट ) में लगा रखा था तथा गाड़ी पर आशुतोष कुमार राय पुत्र संत कुमार राय निवासी ग्राम मनिया जीरा देहि, जिला सीावान, बिहार हाल निवासी पीजीएम कालोनी, खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर को ड्राइवरी पर रखा था।
सत्यप्रकाश ने बताया कि कंपनी का काम खत्म करके ड्राइवर आशुतोष रात को गाड़ी अपने घर पर ही खड़ी कर लेता था। दिनांक 05.08.2024 दिन सोमवार को सुबह 8 बजे हिसाब लेने के लिए उसके घर गया तो पता चला कि ड्राईवर 2 दिन से घर नहीं आ रहा है। जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो फोन भी बन्द आ रहा था। पानी के प्लांट पर पता किया तो पता चला कि वह 2 दिन से काम पर नहीं आ रहा है। तब उनके मन मे शक हुआ कि वह गाड़ी को लेकर भाग गया है। इधर-उधर काफी तलाश व पूछताछ करने पर उसका कहीं पता नही चल सका। उसे शक है कि वह गाड़ी को लेकर बिहार भाग गया होगा।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आशुतोष के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।