काशीपुर : रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने छात्राओं को बांटी साइकिलें

0
256

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कन्या श्री योजना कार्यक्रम में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रोटरी क्लब के डिस्टिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल की पहल वास्तव में एक अच्छी पहल हैैैै। रोटरी क्लब ऐसे कार्य करके अपना परचम पूरे भारतवर्ष में लहरा रहा हैै उन्होंने कहा कि आगे भी रोटरी क्लब इसी तरीके के कार्य करता रहेगा ऐसा मुझे विश्वास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो छात्राएं काफी दूर से पैदल चलकर स्कूल आती हैं उनके लिए रोटरी क्लब ने एक बहुत अच्छी शुरुआत की। इससे न केवल छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा साथ ही उनकी पढ़ाई में भी रूचि रहेगी।

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन अग्रवाल ने बताया कि रोटरी का उद्देश्य अधिक से अधिक छात्राओं को शिक्षित करने का है। आगामी अक्टूबर माह में छात्राओं को शैक्षिक सहायता के इलैक्ट्रानिक टेबलेट वितरित किए जायेंगे।