काशीपुर : चोरी के चक्कर में थे उत्तम, अनिल और शिवांशु, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
662

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए अवैध तमंचों और चाकू के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

डीआईजी/एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह द्वारा जिला स्तर पर बढ़ते मोबाइल छिनौती/ लूटपाट आदि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं इनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश एवं कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में दिनांक 21-2-2022 को कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर नया ढेला पुल से पहले कब्रिस्तान गेट के पास सुनसान जगह में मध्य रात्रि में घातक हथियारों से सुसज्जित होकर लूट की योजना बना रहे उत्तम मिश्रा पुत्र हरीश चंद्र मिश्रा निवासी बड़े गुरुद्वारे के पीछे, काली मंदिर, मौहल्ला कानूनगोयान, काशीपुर, अनिल कुमार पुत्र गुड्डू सिंह निवासी जंगा रोड, कचनालगाजी, काशीपुर तथा शिवांशु पंत पुत्र हरिश्चंद्र पंत निवासी राजपुरम कालोनी, मानपुर रोड, काशीपुर को अवैध तमंचों, कारतूसों, एवं अवैध रामपुरिया चाकू तथा बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे गलत संगत में पड़कर नशे तथा अन्य शौक पूरा करने के लिए आए दिन चलते फिरते मोबाइल और छोटे मोटे सामान की चोरी और टप्पेबाजी कर उसे औने पौने दामों पर बेचकर अपना खर्चा/शौक पूरा करते हैं। आज भी वह अवैध हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने वाले  थे।

अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर कोतवाली में एफआईआर सं. 108/2022 धारा 398/ 401 भादवि व 3/4/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, कां. प्रेम कनवाल, गौरव सनवाल तथा सुरेंद्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here