जसपुर : लोक अदालत में सिविल जज मनोज राणा ने की डेढ़ करोड़ से ज्यादा की वसूली

0
498

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : राष्ट्रीय लोक अदालत में 154 मामलों का निस्तारण कर 1 करोड़ 62 लाख 44 हजार 98 रुपए की वसूली की गई।

शनिवार को सिविल कोर्ट में लगी लोक अदालत में सिविल जज मनोज सिंह राणा ने एनआई एक्ट, एमवी एक्ट, बैंक, घरेलू एवं आईपीसी व सिविल केसों के मामलों की सुनवाई कर उनका निपटारा किया। सबसे ज्यादा एनआई एक्ट में 1 करोड़ 59 लाख 18 हजार 98 रुपए की वसूली की गई।

पैनल अधिवक्ता राजवीर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। यहां एडवोकेट राजीव चौहान, अजहर, संदीप शर्मा, अनीस अहमद, कपिल कुमार, भावेश मित्तल सहित कोर्ट से सुरेश बाबू, रवि पांडे, अनुज कुमार, पीयूष चौहान, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here