क्लीन एंड ग्रीन ने किया साईकिल रैली का आयोजन

0
468

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम, प्रशासन, पुलिस एवं काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को मेयर उषा चौधरी, एसपी सिटी चंद्र मोहन सिंह, उद्योगपति योगेश जिंदल एवं काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के संरक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता, खिलाड़ी विजेंद्र चौधरी द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

साइकिल रैली नगर निगम से प्रांरभ होकर नगर के मुख्य मार्गाे से होती हुई मेन बाजार, पोस्ट ऑफिस रोड, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक होते हुए अल्ली खां, गंगे बाबा रोड, मानपुर रोड, नई बस्ती, रामनगर रोड, चीमा चौराहा, कोर्ट रोड होते हुए आनंद होलिडे होम पर समाप्त हुई। रैली में भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे गूंजते रहे। नगर के निवासियों ने नारों के साथ-साथ तालियां बजाकर साइकिल रैली का स्वागत किया।

आयोजन में नगर आयुक्त विवेक राय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार काशीपुर अक्षत भट्ट, सीओ वीर सिंह, फाउंडेशन से अध्यक्ष सर्वेश बंसल, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, वीरेंद्र गर्ग, शशिकांत गुप्ता, अर्चना लोहनी आदि ने साइकिल रैली की अगुवाई करी।

समापन समारोह में नगर आयुक्त विवेक राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस रैली में आई हुई अपार जनसमूह से अनेकता में एकता को बल मिला है एवं लोगों में अपने घर पर तिरंगा लहराने की अलख जगाई है। इस भावना को कायम रखना है और हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा लहराना है। उन्होंने सभी नगरवासियों, फाउंडेशन के सदस्यों को 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम में नगर निगम पहुंचने के लिए आमंत्रित किया।

नगर आयुक्त ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर के प्रतिष्ठित उद्योगपति योगेश जिंदल ने साइकिल रैली के लिए हर घर तिरंगा छपी टीशर्ट बहुत ही शॉर्ट नोटिस पर उपलब्ध कारवाई, उनका विशेष आभार है। उन्होंने काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन एवं नगर निगम काशीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंतर विद्यालय कला प्रतियोगिता की प्रदर्शनी में आने के लिए सभी का आह्वान किया है। यह प्रदर्शनी चंद्रावती गर्ल्स डिग्री कॉलेज में 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे से आरंभ होगी। जहां सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं उत्तम कलाकृतियों का प्रदर्शन होगा।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने सभी से अपील की कि सभी अपने घर पर तिरंगा लहराए और इसका सम्मान करें।

मेयर उषा चौधरी ने काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन के सभी सदस्यों एवं रैली में आए हुए अपार जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाना है।

फाउंडेशन के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं 17 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह एवं कलाकृतियों के प्रदर्शन में सभी को आमंत्रित किया।

साइकिल रैली में रामा गर्ग, गौरव सक्सेना, देश वीरपाल, विजय चौधरी पूर्व कोतवाल, मनोज डोबरियाल, रिचा गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया।