काशीपुर (महानाद) : होली की पूर्व संध्या पर क्लीन एंड ग्रीन संस्था ने कान्हा होटल में कवि सम्मेलन एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मौजूद कवियों ने देश भक्ति एवं होली से सम्बन्धित रचनाओं को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा चंदन का टीका लगाकर व होली की टोपी पहनाकर सभी का सम्मान किया तथा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
सर्वप्रथम क्लीन एंड ग्रीन संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, मीडिया प्रमुख सुरेश शर्मा, उत्तराखंड एथलेटिक्स सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चैधरी, पूर्व कोतवाल विजय चैधरी, सचिव सत्यप्रकाश भटनागर, उपाध्यक्ष आनन्द कुमार एडवोकेट, वीरेन्द्र गर्ग, प्रवेश राठी, सलाहकार प्रकाश जोशी आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सस्था द्वारा आमंत्रित सभी कवियों को स्मृति चिन्ह देकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा नगर के प्रमुख समाज सेवी बाबूराम, डाॅ. रवि सहोतां, पूर्व कोतवाल विजय चैधरी, प्रमुख प्रेस फोटोग्राफर रेवत दास, डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कवि सम्मेलन में शेष कुमार सितारा, अनिल सारस्वत, रामप्रसाद अनुरागी, सोमपाल प्रजापति, कैलाश चंद्र यादव, अनुश्री भारद्वाज ने रचनाएं पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन सचिव सत्यप्रकाश भटनागर एवं शेष कुमार सितारा सयुक्त रुप से किया। सहोता अस्पताल के संचालक डाॅ. रवि सहोता ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो को कोराना से सतर्क एवं जागरूक रहने एवं सरकार की कोराना से सम्बंधित गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करने को कहा।
इस अवसर पर प्रकाश जोशी, प्रचार सचिव मनीष सपरा, संगठन सचिव विक्की सौदा, उप सचिव विकल्प गुड़िया, शशि कांत गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज मंसूरी, एमए राहुल, मनीष बंसल, नुपुर गुप्ता, रूबी सपरा, भावना खनोलिया, पूनम मंझरिया आदि मौजूद थे।