सीएम बोले : मैदानी क्षेत्रों में भी समाप्त होगा जिला विकास प्राधिकरण – डाॅ. सिंघल

0
215

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने का शासनादेश करते समय मुख्यमंत्री मैदानी जिलों के हितों का भी ध्यान रखेंगे।

पूर्व विधायक डाॅ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने रविवार को अपने निवास पर पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से दूरभाष पर वार्ता कर मैदानी क्षेत्रों के जिलों में भी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें शासनादेश करते समय मैदानी जिलों के हितों का भी ध्यान रखने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि बीते दिनों अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्वतीय क्षेत्र के जिलों में जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की घोषणा की थी। पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मैदानी क्षेत्र में भी जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें शासनादेश करते समय मैदानी क्षेत्र के जिलों के हितों का भी पूरा ख्याल रखने का आश्वासन दिया।

पत्रकार वार्ता के दौरान सुरेंद्र चौहान, मण्डल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, विनीत चौहान, डॉ. सुदेश चौहान, विनोद प्रजापति, तरुण गहलौत, चौधरी बृजवीर सिंह, शिव किशोर रुहेला, अनिल नागर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here