CM धामी ने किया पर्वतीय जनपदों के विभिन्न गांवों में निर्मित 55 पुलों का वर्चुअल लोकार्पण…

0
188

Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब पहाड़ का सफर आसान होने वाला है। देहरादून में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में हेस्को और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के माध्यम से राज्य के पर्वतीय जनपदों के विभिन्न गांवों में निर्मित 55 पुलों का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन पुलों से हमारे सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को काफी फायदा होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड आपदा की दृष्टि से भी संवेदनशील है। मानसून अवधि में पहाड़ में जनजीवन बहुत प्रभावित होता है। पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों के जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में हेस्को ने आईसीआईसी फाउंडेशन के साथ मिलकर सराहनीय पहल की है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि हेस्को एवं आईसीआईसीआई फाउंडेशन इसी तरह आगे भी पर्वतीय क्षेत्रों में सेतुओं के निर्माण में और सहयोग देते रहेंगे। इन पुलों के निर्माण से स्थानीय लोगों को काफी मदद मिलेगी। इन पुलों से कई गांवों को तय की जाने वाली दूरी भी कम होगी।

इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद, हेस्को के संस्थापक एवं पद्म भूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अनुज अग्रवाल, महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, फिल्म एवं कला जगत से जुड़ी हिमानी शिवपुरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here